UP Board Class 12 Date sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. यहां चेक करें इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल...
Trending Photos
UP Board 12th Exam Time Table 2025: लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है. एकेडमिक सेशन 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 24 फरवरी 2025 से होने जा रही, जो 12 मार्च 2025 तक चलेंगी. यहां आप यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा का पूरा टाइम टेबल चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स/पेरेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर जाकर 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
दो शिफ्टों में संपन्न होगी परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार शाम को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. इसके मुताबिक इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन मिलिट्री साइंस का पेपर होगा. इस बार भी परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.15 बजे तक चलेगी.
12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्र
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच संपन्न की जाएगी. इस साल की बोर्ड परीक्षाओं में टोटल 54,38,597 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. इनमें से 27,40,151 बच्चे 10वीं के लिए और 26,98,446 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा के लिए रजिस्टर हैं.
2024 में ये था बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल
पिछले एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च 2024 तक चली थीं. परीक्षाएं दो शिफ्टों में संपन्न कराई गईं. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से 9 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं.
नकल रोकने के खास इंतजाम
इस बार बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान चीटिंग रोकने के लिए खास इंतजाम किए हैं. इसके तहत बोर्ड मुख्यालय, मंडल और स्टेट लेवल पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी पूरी निगरानी रखी जाएगी.
बोर्ड के नए सचिव ने कहा,'वे पहली बार बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि सभी परीक्षाएं सुचारू रूप से और निष्पक्षता के साथ संपन्न होंगी. नकल की रोकथाम के लिए बनाई गई रणनीतियों को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा, ताकि परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे."