परिवार से ठुकराए बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, कोडरमा में तैयार हुआ वृद्धाश्रम, खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक का इंतजाम
![परिवार से ठुकराए बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, कोडरमा में तैयार हुआ वृद्धाश्रम, खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक का इंतजाम परिवार से ठुकराए बुजुर्गों को मिलेगी सौगात, कोडरमा में तैयार हुआ वृद्धाश्रम, खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक का इंतजाम](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_500x286/public/2023/05/07/1780868-old-agehome.jpg?itok=ljkMRQ2X)
झारखंड के कोडरमा के झुमरीतिलैया में जिले का एकमात्र वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है. जिसकी जल्द ही विधिवत शुरुआत की जाएगी. कोडरमा में समाज और परिवार से ठुकराए लोगों को अब भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
कोडरमाः झारखंड के कोडरमा के झुमरीतिलैया में जिले का एकमात्र वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो गया है. जिसकी जल्द ही विधिवत शुरुआत की जाएगी. कोडरमा में समाज और परिवार से ठुकराए लोगों को अब भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. ऐसे लोगों के लिए जिले का एकमात्र और पहला वृद्धाश्रम झुमरी तिलैया में बनकर तैयार हो गया है. खाली पड़े स्कूल भवन को वृद्धाश्रम के लिए अधिग्रहित किया गया है और वहां इको फ्रेंडली कमरे के साथ-साथ वृद्धजनों को दिए जाने वाले आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गई है.
खान-पान से लेकर स्वास्थ्य तक सभी सुविधाएं उपलब्ध
वृद्धाश्रम में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग कमरे बनाए गए हैं. वृद्धाश्रम में डायनिंग हॉल और किचन तैयार हो गया है और दीवारों पर सोहराय पेंटिंग कर यहां रहने वाले वृद्धजनों की जिंदगी को खुशनुमा वातावरण देने का प्रयास किया गया है. खान-पान से लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं भी वृद्धाश्रम में मौजूद रहेगी. इसके अलावा वृद्धजनों के मनोरंजन के लिए किताबें और टीवी भी लगाए जाएंगे.
वृद्धजनों के लिए एक काउंसलर की भी नियुक्त
यहां रहने वाले वृद्धजनों के लिए एक काउंसलर की भी नियुक्त की गई है, जो यहां अलग-अलग परिवार और समाज से ठुकराए जाने के बाद यहां रहने वाले बुजुर्गों में आपसी सामंजस्य बनाने का कार्य करेंगी. ताकि एक साथ रहते- रहते वृद्धजनों को पारिवारिक अनुभव हो और वृद्धा आश्रम खुशनुमा माहौल बना रहे.
फिलहाल यहां निवास करने के लिए कोडरमा स्टेशन पर भटक रहे 10 लोग और सदर अस्पताल में बिना पारिवारिक देखभाल के महीनों से पड़े 9 वृद्धजनों को चिन्हित किया गया है. वृद्धाश्रम समाज कल्याण विभाग के मानदंडों के अनुसार तैयार किया गया है और फिलहाल इसके संचालन का जिम्मा एक संस्था को दिया गया है.
इनपुट-गजेंद्र सिन्हा
यह भी पढ़ें- अब धीरेंद्र शास्त्री को लेकर चिराग पासवान ने कहा कुछ ऐसा, बड़े-बड़े नेताओं का मुंह हुआ बंद