रांचीः हिंदूवादी नेता कमल देव गिरी की हत्या के बाद उनके घर पर नेताओं के आने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को केंद्रीय रेल राज्य मंत्री के आगमन के बाद बुधवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वर्गीय कमल देव गिरी के घर का दौरा किया और उनके परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया. रघुवर दास ने परिवार को भरोसा दिया कि पूरी भारतीय जनता पार्टी परिवार के साथ चट्टान बनकर खड़ी है और राष्ट्रवादी इस परिवार को हर संभव मदद करेगी. रघुवर दास ने कमल देव की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी और नमन किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ली घटना की जानकारी  
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सबसे पहले परिजनों का हाल चाल जाना और दुर्घटना की जानकारी ली. परिवार वालों ने बताया कि पिछले तीन सालों से कमल देव गिरी के साथ-साथ उनके पुरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. कभी कोई धमकी देता है तो कोई फर्जी मुकदमा डालकर परिवार के लोगों को आए दिन परेशान किया जा रहा है. इसी बीच 20 दिन पहले किसी ने चिट्ठी फेंक कर कमल देव को धमकी दी कि उनकी बहन का अपहरण कर लिया जायेगा या फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी.
इस घटना की जानकारी चक्रधरपुर थाना को लिखित दी गई थी. चक्रधरपुर एसपी कपिल चौधरी को यह जानकारी दी गई, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. आखिरकार हत्यारे बदमाश अपने मंसूबे में कामयाब हो गए और कमल देव की हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने रघुवर दास के सामने खुलकर कहा कि कमल देव की हत्या के पीछे चक्रधरपुर के एक बड़े जनप्रतिनिधि का हाथ है, क्योंकि लगातार उनके साथ कमल देव की अदावत चल रही थी.


परिवार वालों ने की सुरक्षा की मांग
परिवार वालों ने कहा कि राज्य के सत्तारूढ़ के बड़े नेता इस हत्याकांड के साजिशकर्ता हैं. इसलिए उन्हें राज्य सरकार और राज्य की पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं है. परिवार वालों ने रघुवर दास से मांग की, कि कमल देव हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराई जाए, तभी जाकर उन्हें न्याय मिल सकता है. स्वर्गीय कमल देव के पिता ने कहा कि भाजपा के लोग भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि भाजपा में कमल देव के शामिल होने का कुछ भाजपा नेता विरोध कर रहे थे और भाजपा में शामिल होने से ठीक दो दिन पहले उनकी बम मारकर हत्या कर दी गयी. इस दौरान परिवार वालों ने सुरक्षा की मांग की, जिस पर रघुवर दास ने तुरंत एसपी को फोन लगाकर परिवार को पूरी सुरक्षा देने को कहा.


मामले पर सीबीआई जांच की मांग
मौके पर रघुवर दास ने कहा कि गरीबों के मसीहा के रूप में चर्चित राष्ट्रवादी युवा नेता की हत्या से मन दुखी है. झारखंड सरकार कमल देव की हत्या की जांच सीबीआई को नहीं सौंपती है, तो पूरा कोल्हान एकजुट होकर इसका प्रतिकार करोगे. उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित किया गया है. कमल देव की हत्या में झामुमों के बड़े नेता मुख्य साजिशकर्ता हैं. बड़ी साजिश के तहत कमल देव की हत्या की गयी है. इसलिए सीएम हेमंत सोरेन पर अब उनका भरोसा नहीं है. अपराधियों का अब तक गिरफ्तार नहीं होना, यह साबित करता है कि सरकार भी इस मामले में गंभीर नहीं है. इसलिए वे भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर इस मामले की गंभीरता को बताएंगे और इसकी सीबीआई जांच की मांग करेंगे.


इनपुट- आनंद प्रियदर्शी


ये भी पढ़िए- उत्तर बिहार के जूट मिल पर नो वर्क-नो पे का नोटिस, हजारों मजदूरों के लिए रोजगार का संकट