पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, सोरेन सरकार पर साधा निशाना
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूर्व निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की ओर से की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष की खूबसूरती है सरकार रास्ते से भटकती है तो विपक्ष रास्ता दिखाती है.
रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा पार्टी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन, राज्य सरकार और सत्तासीन दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार को सही बात कहो, तो उन्हें ये पसंद नहीं आता है. उन्होंने ट्रांसपोर्ट पोस्टिंग, बिचोलिया व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर मीडिया कर्मियों से बात की. उन्होंने कहा कि सरकार भटकती है तो विपक्ष का काम रास्ता दिखाना है.
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे पूर्व निर्धारित प्रेस कॉन्फ्रेंस पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की ओर से की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पक्ष विपक्ष की खूबसूरती है सरकार रास्ते से भटकती है तो विपक्ष रास्ता दिखाती है. हेमंत सोरेन को 3 साल पूरा होने जा रहा है, और सरकार जब भी गलत रास्ते पर जाती है तो हम लोग पत्र आदि के माध्यम से ध्यान आकर्षित करते हैं, जो सरकार को पसंद नहीं आता है. हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार हुए थे. हेमंत सोरेन और बिहार के मुख्यमंत्री को 2 साल पहले पत्र लिखा था, उन्होंने मेरी बात गलत लगी थी, आज फंस गए. अगर राज्य के मुख्यमंत्री उसी दिन कार्रवाई की होती तो आज ये दिन हेमंत सोरेन को देखना नहीं पड़ता.
पूर्व सीएम ने कही बड़ी बात
पूर्व सीएम ने कहा कि, हमने ट्रांसपोर्ट पोस्टिंग के मामले को उठाया था, मुख्यमंत्री के बाद भी बिचौलिए सक्रिय थे, इन बिचौलिए के घर से AK47 मिला. अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मिली भगत है, और सभी लोग जेल में हैं, फिर हेमंत सोरेन कहते हैं आदिवासी हैं, तो आदिवासी को झारखंड को लूटने का लाइसेंस नहीं मिला है.
खुद गलती करके सीना जोरीः पूर्व सीएम
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कि सीएम हेमंत सोरेन धमकी दे रहे हैं कि कोई धरना करेगा तो देख लेंगे. खुद गलती करो और सीना जोरी भी करते हैं, हेमंत जी कानून का पालन करें. आप की चोरी पकड़ी गई तो धमकी दे रहे हैं, उनको ed के पास जाना चाहिए, नहीं तो फिर पहले जो लोग जेल गए हैं, उनका हाल भी जेल जाना होगा, और मीडिया से अपील करते हैं कि हमारी फोटो छापे फिर देखते हैं कि क्या करते हैं भाजपा के लोगों का.
यह भी पढ़िएः IT Raid: रांची में व्यवसायी विष्णु अग्रवाल तो चाईबासा में शाह ब्रदर्स के घर छापा, IT टीम खंगाल रही कागज