झारखंड के पूर्व CM रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट हैक, लोगों से की ये अपील
Raghubar Das: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है. पिछले आठ घंटे से उनके ट्विटर पर कोई इंफॉर्मेशन नहीं है.
रांची:Raghubar Das: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया है. पिछले आठ घंटे से उनके ट्विटर पर कोई इंफॉर्मेशन नहीं है. पूर्व सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने पर सभी से आग्रह किया है कि उनके अकाउंट से मांगी जा रही किसी प्रकार की सूचना शेयर नहीं करें. वहीं, दोनों अकाउंट को जल्द से जल्द रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है.
रघुवर दास की टीम ने की पुष्टि
रविवार की दोपहर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्विटर और फेसबुक अकाउंट में हैक कर लिया गया. इसकी पुष्टि रघुवर दास की टीम ने की है. इस मामले में ट्विटर और फेसबुक को ऑनलाइन कंप्लेन करके अकाउंट को फिर से रिस्टोर करने के लिए आग्रह किया गया है. साथ ही लोगों से ये अपील की गयी है कि किसी प्रकार की सूचना शेयर नहीं किया जाए. बता दें कि इन दिनों के साइबर अपराधियों के निशाने पर झारखंड के अधिकारी और कई नेता हैं. हाल के दिनों में झारखंड के कई राजनेताओं और अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट को साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics:हेमंत के विधायक रायपुर से रांची पहुंचे, सदन में कल पेश होगा विश्वास मत
ट्विटर अकाउंट पिछले कई घंटों से अनएक्टिव
पूर्व सीएम रघुवर दास का ट्विटर अकाउंट पिछले कई घंटों से अनएक्टिव है. उन्होंने आठ घंटे पूर्व राधा अष्टमी पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी. वहीं, नौ घंटे पूर्व शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद जी के निधन पर उन्होंने शोक प्रकट किया था. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि महादेव दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. साथ ही उनके परिजनों एवं अनुयायियों के प्रति उन्होंने संवेदना प्रकट किया.