Jharkhand News: जेपीएससी के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का हुआ निधन, रह चुके हैं BCCI के उपाध्यक्ष
झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. आज सुबह अपने घर पर फिसलकर गिरने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. वो 62 वर्ष के थे.
Ranchi: झारखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. आज सुबह अपने घर पर फिसलकर गिरने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
वो दो महीने पहले ही वो झारखंड लोक सेवा आयोग के चेयरमैन पद से रिटायर हुए थे. इसके अलावा वो झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे. वो BCCI के उपाध्यक्ष और सचिव भी रह चुके थे. उन्होंने रांची का जेएससीए स्टेडियम बनवाने में अहम योगदान दिया था.
उनकी गिनती झारखंड के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी होती थी. स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने जेएससीए स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. रांची के एसएसपी के रूप में उनके द्वारा किये गए काम को लोग आज भी आज याद करते हैं. उन्होंने दो बड़े गैंगस्टर सुरेंद्र बंगाली और अनिल शर्मा को भी पकड़ा था. उनकी पत्नी निर्मला अमिताभ चौधरी भी आईपीएस हैं. जेपीएसी के चेयरमैन के तौर पर सिविल सेवा की 7वीं से लेकर 10वीं परीक्षा का रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी करने का श्रेय भी उन्ही को जाता है.
उन्होंने 2013 में आईपीएस की नौकरी से वीआरएस ले लिया था. उन्होंने 2014 में राजनीति में कदम रखा था. इस दौरान भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वह बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम से रांची लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था.
पूर्व चेयरमैन अमिताभ चौधरी के निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'JPSC के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी जी के आकस्मिक निधन की दुःखद खबर मिली. पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ जी ने राज्य में क्रिकेट के खेल को बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. परमात्मा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवार को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे.'