बोकारो: बोकारो में जब मंच से ही कांग्रेस के गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने मंच पर ही बैठे झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को नसीहत दे डाली. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को लेकर कई सवाल उठाएं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


फुरकान अंसारी ने झारखंड के स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली पर सवाल उठाते हुए मंत्री को आड़े हाथों लिया कहा मंत्री जी जितना अच्छा आपका स्वास्थ्य है उतना झारखंड के अस्पतालों की हालत अच्छी नहीं है. झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक करें. उन्होंने कहा कि केवल बात करने से जनता नहीं सुनेगी इसलिए काम करें और झारखंड के अस्पतालों की स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करें.


पूर्व सांसद उक्त बातें बोकारो के सिवनडी में कल हुई है अल्पसंख्यक मोर्चा के भारत जोड़ों अभियान के मंच से बोल रहे थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावा मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावे अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद थे.


इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा


ये भी पढ़िए- नीतीश कुमार के अपने लगातार हो रहे पराये, मोनाजिर हसन के जेडीयू छोड़ने पर किसने क्या बोला