गैंगस्टर अनिल शर्मा हार्ट अटैक के बाद रिम्स में भर्ती, इन नेताओं ने की मुलाकात
जब अनिल के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में एडमिट कर उसका इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टर मृणाल कुंज की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार उसकी सेहत स्थिर है.
रांची: हजारीबाग का कुख्यात गैंगस्टर अनिल शर्मा को रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स लाया गया है. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब उसे सीने में दर्द हुआ था. कारा चिकित्सकों ने जांच के बाद हार्ट अटैक की आशंका को देखते हुए उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया था, जहां के कैदी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था.
जब अनिल के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में एडमिट कर उसका इलाज कराया जा रहा है. डॉक्टर मृणाल कुंज की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. जानकारी अनुसार उसकी सेहत स्थिर है.
वहीं दूसरी तरफ सत्ता में शामिल नेताओं ने उनसे मुलाकात की है. प्रवक्ता मनोज पांडे उनसे मिलने के लिए पहुंचते दिख रहे हैं वहीं और कई नेता भी चोरी चुपके मिलने की कोशिश में है. ज्ञात हो कि पिछले 25 सालों से अनिल शर्मा जेल में बंद है.
बता दें कि गैंगस्टर अनिल शर्मा पर कई हत्या समेत गंभीर आरोप है. पिछले 5 साल पूर्व अपने पिता के देहांत पर उसे पैरोल पर बेल मिली थी. उसके बाद अब जाकर वह जेल से बाहर की हवा ले पा रहा है. ऐसे में सत्ता से जुड़े लोगों से मिलना कई मायने दर्शाता है.
इनपुट- आयुष कुमार सिंह
ये भी पढ़िए- Desi Bhabhi Dance Video: पिंक साड़ी में देसी भाभी ने दिखाए ऐसे हॉट मूव्स, नेटिजंस का मुंह रह गया खुला का खुला