CBSE: सीबीएसई देती है सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप, चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है Eligibility Criteria
Advertisement
trendingNow12526197

CBSE: सीबीएसई देती है सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप, चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है Eligibility Criteria

Scholarship 2024: सीबीएसई की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 स्कीम चलाई जाती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है. आवेदन करने की लास्ट डेट क्या है, कैसे अप्लाई करना है? यहां जानिए सबकुछ...

CBSE: सीबीएसई देती है सिंगल गर्ल चाइल्ड को स्कॉलरशिप, चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन, जानिए क्या है Eligibility Criteria

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप स्कीम चलाई जा रही है. इसके तहत लाभ पाने के लिए हर साल आवेदन करना होता है. इस साल के लिए भी रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं. छात्राएं बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. वहीं, सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2023 (रिन्यूवल) के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. यहां आप सीबीएसई सिंगल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी चेक कर सकते हैं. 

आवेदन की लास्ट डेट
इस स्कॉलरशिप स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी गई है. सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप एक्स 2024 सबमिट करने की लास्ट डेट 23 दिसंबर 2024 है. 

जरूरी डॉक्यूमेंट्स
11वीं की मार्कशीट की अटेस्टेड कॉपी, आधार की एक प्रति (आवेदक के बैंक खाते से जुड़ी) और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी या कैंसिल चेक शामिल हैं. एलिजिबल कैंडिडेट्स इन दो स्कीम्स के तहत आवेदन कर सकते हैं:
सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2024- यह स्कॉलरशिप ऐसी सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए है, जिन्होंने 2024 में सीबीएसई से 10वीं बोर्ड की परीक्षा पास की है और वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में 11वीं की पढ़ाई कर रही हैं. 

सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप X 2023 (रिन्यूवल 2024)- यह स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए रिन्यूवल फॉर्म आमंत्रित करती है, जिन्हें 2023 में स्कॉलरशिप मिली थी.

जरूरी बातें- सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के तहत हर महीने 500 रुपये मिलते हैं. एप्लीकेंट्स को अपनी बैंक डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, RTGS, NEFT, IFSC कोड और बैंक एड्रेस बताता जरूरी है. इसके अलावा सभी आवेदनों पर आवेदकों के हस्ताक्षर होना चाहिए, वरना एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे. 

स्कॉलरशिप के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • यह स्कॉलरशिप खास तौर पर उन मेधावी छात्राओं के लिए है, जो अपने पेरेंट्स की एकलौती संतान हैं.
  • एप्लीकेंट्स को सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना जरूरी है. 
  • आवेदक वर्तमान में सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में 11वीं या 12वीं में पढ़ रही हो.
  • एकेडमिक ईयर के दौरान स्कूल की ट्यूशन फीस 1,500 रुपये मंथली से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
  • आगामी दो सालों के लिए ट्यूशन फीस में अधिकतम 10 प्रतिशत सालाना बढ़ोतरी की मंजूरी है.
  • आवेदक पात्र है और विदेश में स्थित स्कूलों के लिए ट्यूशन फीस लिमिट 6,000 रुपये मंथली है. 
  • यह स्कॉलरशिप स्कीम केवल भारतीय छात्राओं के लिए ओपन है.

Trending news