Happy Birthday Virat kohli: 34 साल के किंग कोहली के नाम दर्ज हैं ये 34 हैरान करने वाले रिकॉर्ड
Ranchi: भारतीय क्रिकेट टीम की शान विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था. आज वो दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार किये जाते हैं.
Ranchi: भारतीय क्रिकेट टीम की शान विराट कोहली आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था. आज वो दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार किये जाते हैं. अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी की वजह से ही उन्हें 'किंग कोहली' और 'रन मशीन' जैसे नामों से जाना जाता है. कोहली ने बेहद कम समय में खुद को क्रिकेट के सबसे महानतम बल्लेबाजों में शामिल कर लिया है. आज हम आप को विराट कोहली के 34वें जन्मदिन पर उनके 34 यादगार रिकार्ड्स के बारें में बताने जा रहे हैं:
विराट कोहली के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड
1. 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत की U-19 टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया था.
2. विराट कोहली देवधर ट्रॉफी के फाइनल में कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 2009-10 में देवधर ट्रॉफी के फाइनल में उन्होंने कप्तानी की थी. इस दौरान उनकी उम्र केवल 21 वर्ष और 124 दिन थी।
3. किंग कोहली एक दशक में 20,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. कोहली ने यह उपलब्धि 2019 में हासिल की थी.
4. कोहली सबसे तेज से वनडे क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है. उन्होंने 2018 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था
5. कोहली एक कैलेंडर इयर में सबसे तेजी से 1000 वनडे रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.
6. इसके अलावा विराट कोहली एक साल में सभी आईसीसी वार्षिक व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2018 में इस मुकाम को हासिल किया था.
7. कोहली दो टीमों के खिलाफ लगातार तीन शतक बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी है. उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कारनामा किया है.
8. विराट कोहली ने कप्तान के रूप में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. उन्होंने 2017 में ये कारनामा किया था.
9. विराट कोहली वर्ल्ड कप में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं.
10. विराट कोहली लगातार तीन कैलेंडर इयर में 1000 रन बनाने वाले पहले टेस्ट और पहले भारतीय कप्तान भी हैं. उन्होंने 2016, 2017 और 2018 में इस कारनामे को किया था.
11. बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक बनाए हैं.
12. कोहली IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. IPL 2016 में उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया था.
13. बतौर कप्तान सबसे तेजी से 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी भी विराट कोहली है.
14. विराट कोहली के नाम एक कैलेंडर इयर में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. उन्होंने 2017 में 11 शतक जड़े थे.
15. वेस्टइंडीज में बतौर कप्तान सर्वोच्च एकदिवसीय व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम हैं.
16. कोहली टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान 4000 रन बनाने वाले सबसे तेज कप्तान भी हैं.
17. घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज हैं.
18. विराट कोहली 30 और 35 वनडे शतकों तक पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज़ भी हैं. उन्होंने इस सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ा था.
19. T-20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हैं.
20. कोहली वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले कप्तान हैं.
21. 350 और उससे अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है. अपने करियर में तीन मौकों पर उन्होने शतक बना कर टीम इंडिया को जीत दिलाई है.
22. विराट कोहली क्रिकेट के तीनो फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ हैं.
23. कोहली वर्ल्ड कप में डेब्यू मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं.
24. कोहली वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी हैं. उन्होंने 2015 विश्व कप में इस कारनामे को किया था.
25. वह लगातार दो विश्व कप (2011 और 2015) के पहले मैच में शतक बनाने वाले एकलौते खिलाड़ी हैं.
26. विराट कोहली एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
27. इसके अलावा वो एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.
28. आईपीएल के एक सत्र में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज हैं. RCB के कप्तान के रूप में उन्होंने 2016 में 4 शतक बनाए थे.
29. बतौर कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा फॉलो-ऑन देने वाले खिलाड़ी हैं.
30. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज हैं.
31. एक भारतीय द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम दर्ज हैं.
32. कोहली वनडे में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
33. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने हाल में ही महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
34. विराट कोहली दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका औसत क्रिकेट के तीनों फ़ॉर्मेट में 50 से ज्यादा का है.