Happy New Year 2025: नए साल के जश्न के लिए रांची तैयार, ज्यादातर होटल के कमरे बुक
Ranchi News: नया साल मनाने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से लोग रांची पहुंच रहे हैं. बिहार के सैलानियों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है. झारखंड पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित हुआ है!राजधानी के कई बड़े होटलों में नो रूम का बोर्ड लग गया है.
Happy New Year 2025: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य में नए साल की तैयारी अब अपने अंतिम दौर पर है, क्योंकि महज़ कुछ घंटे के बाद पूरी दुनिया नए साल का जश्न मनाता नजर आएगा. नए साल का जश्न मनाने के लिए झारखंड एक पर्यटक हब बन गया है, जिसे लेकर दूसरे राज्यों से लोग यहां पहुंचकर नए साल मनाएंगे. वहीं, बिहार के लोग भी नए साल का सूरज झारखंड से देखना चाहते हैं. देखिए एक रिपोर्ट
होटल के रूम कराए गए एडवांस बुकिंग
अभी से कुछ घंटे बाद राजधानी समेत पूरा देश नए साल का जश्न मनाता नजर आएगा, लेकिन उससे पहले लोग कई होटलों और क्लब में थिरकते हुए नजर आएंगे. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के लिए इस भारत का नया साल अलग है, क्योंकि दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नया साल सेलिब्रेट करने के लिए यहां पहुंचे हैं.
होटल रेडिसन ब्लू के प्रबंधक की माने तो होटल के कमरों की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लोगों ने झारखंड से जुड़े पर्यटक स्थलों की भी खूब इंक्वारी की जिसके बाद कमरा बुक किया यानी दूसरे राज्य के लोग झारखंड की हसीन वादियों के बीच नया साल मनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें:गैस सिलेंडर लीक हो तो क्या करें? बोकारो में महिलाओं दी गई जानकारी, आप भी जानिए
नए साल में पर्यटकों की सबसे ज्यादा संख्या पड़ोसी राज्य बिहार से है. दरअसल, बिहार ड्राई स्टेट है और नए साल के जश्न के दौरान जाम का छलकना जश्न को दोगुना कर देता है. इसीलिए बिहार के लोगों ने राज के ज्यादातर होटल में अपने कमरे बुक किए हैं.
रिपोर्ट: कामरान जलीली
यह भी पढ़ें:Who Is Diya Mukherjee:कौन हैं बंगाली बाला दिया मुखर्जी, जो करेंगी भोजपुरी में डेब्यू