T20 World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए हार्दिक पांड्या! इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
T20 World Cup, IND vs NED: पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की निगाह अब दूसरे मैच पर टिक गई है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड से होना है.
Ranchi: T20 World Cup, IND vs NED: पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया की निगाह अब दूसरे मैच पर टिक गई है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला नीदरलैंड से होना है. कागजों पर टीम इंडिया काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही हैं कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी. इस मैच से पहले टीम इंडिया के सामने कई बड़े सवाल भी खड़े हो गए हैं. हालांकि टूर्नामेंट को देखते हुए इस मैच में टीम इंडिया अपने स्टार खिलाड़ी हार्दिक हार्दिक पांड्या को आराम दे सकती है.
खिंचाव से जूझ रहे हैं हार्दिक पांड्या
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था. उन्होंने इस मैच में तीन विकेट हासिल किये थे. इसके अलावा उन्होंने 40 रन की जरूरी पारी खेली थी. उनकी इस पारी की दम पर टीम इंडिया इस मैच में जीत के करीब पहुंच पाई थी. हालांकि अपनी इस पारी के दौरान वो लगातार मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे थे. मैच के बाद इसको लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वो अपने करियर में कभी इतना नहीं दौड़े हैं, शायद इस वजह से भी उन्हें ये समस्या हो रही है.
इसके अलावा इस मैच से पहले हुए अभ्यास सत्र के दौरान भी हार्दिक पांड्या नजर नहीं आए थे. ऐसे में साफ़ है कि टीम मैनजेमेंट उन्हें लेकर किसी भी तरह का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है. टीम पहले से चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है. जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए है.
पंत या दीपक हुड्डा को मिल सकता है मौका
अगर हार्दिक पांड्या को अगले मैच में आराम दिया जाता है तो टीम इंडिया उनकी जगह पर पंत या दीपक हुड्डा को मौका दे सकती है. हुड्डा के होने से टीम इंडिया के पास एक गेंदबाज़ी विकल्प भी बढ़ जाएगा. इसके अलावा वो नंबर 5 पर आकर बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. वहीं, अगर पंत की बात करें तो वो लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया अभी उन्हें लेकर भी कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेगी.