Jharkhand News: हजारीबाग में ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बाइक सवार काम के सिलसिले में बगोदर से अपनी बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की अरजरी पुलिस पिकेट के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
रांची : Jharkhand News: हजारीबाग के सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दरअसल, दोनों युवक ट्रांसमिशन लाइन में सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे. काम के सिलसिले में वे बगोदर से अपनी बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों बाइक सवार को रौंद दिया.
घटना का क्या है पूरा मामला
बता दें कि बगोदर थाना क्षेत्र की अड़वारा पंचायत के लुकईया गांव के जागेश्वर महतो और तिरला गांव के सुरेश महतो बगोदर से बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. तभी एक ट्रक की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. साथ ही बता दें कि दोनों युवक ट्रांसमिशन लाइन में सुपरवाइजर के रूप में काम करते थे.
घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों बाइक सवार काम के सिलसिले में बगोदर से अपनी बाइक से तेनुघाट जा रहे थे. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र की अरजरी पुलिस पिकेट के समीप एक ट्रक की चपेट में आ गए. इससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. इधर, पुलिस ट्रक चालक को पकड़ने में जुट गई है.