ये शिबू सोरेन का बेटा है, डराने-धमकाने से घबराएगा नहीं, बोले मंत्री मिथिलेश ठाकुर
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जेएमएम झारखंड में पूरी तरह से मजबूत है और बीजेपी का कोई भी हथकंडा काम नहीं आएगा.
रांची: हेमंत सोरेन को गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होना है. इससे पहले बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार को जो अपदस्त करने की जो साजिश चल रही है उस पर चर्चा हुई है.
'सीएम अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं'
बन्ना गुप्ता ने आगे कहा, 'जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है. सीएम अकेले काफी है. सीएम अभिमन्यु नहीं अर्जुन हैं.' मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ईडी द्वारा सम्मन भेजे जाने को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि हम प्रर्वतन निदेशालय को पूरा सहयोग करेंगे और हमारी सरकार को अस्थिर करने की जो साजिश हो रही है उसको बेनकाब करेंगे.'
'हेमंत सरकार पूरा करेगी कार्यकाल'
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करेगी. वहीं, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जेएमएम झारखंड में पूरी तरह से मजबूत है और बीजेपी का कोई भी हथकंडा काम नहीं आएगा.
'शिबू सोरेन का बेटा घबराएगा नहीं'
मथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल केंद्र के इशारे पर काम कर रहे हैं, उन्हें सबकुछ पता रहता है पर डराने-धमकाने से शिबू सोरेन का बेटा घबराएगा नहीं बल्कि मजबूत होकर निकलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा नारा है, हम हैं हेमंत, एक हेमंत को छेड़ोगे तो यहां साढ़े तीन करोड़ हेमंत हैं.'
'75 सीट जीतेगी की जेएमएम'
मंत्री मथिलेश ठाकुर ने आगे कहा कि बीजेपी का काम विरोधियों को परेशान करना है लेकिन कोई भी साजिश हमें हिला नहीं पाएगी. आनेवाले चुनाव में हम राज्य की 75 सीट जीतकर आएंगे. झारखंड की जनता को राज्य सरकार पर पूरा विश्वास है.
(इनपुट-कुमार चंदन/ मनीष मेहता)