रांची: झारखंड सरकार ने भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे और डिफेंडर निक्की प्रधान को रांची की हरमू हाउसिंग कॉलोनी में 3,750 वर्ग फीट के भूखंड उपलब्ध करा दिए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों स्टार हॉकी खिलाड़ियों को प्लॉट के पेपर सौंपे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि झारखंड की खेल नीति के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को इन भूखंडों पर मकान निर्माण के लिए खेल नीति के तहत 35-35 लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी. इस कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के परिजनों और प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि हमारी बेटियों ने अपने हुनर और काबिलियत से सिर्फ राज्य का नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है. इन्हें प्रोत्साहित करने और संरक्षण देने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठाएगी. उन्होंने कहा कि इस राज्य की बेटियों ने लोगों को आश्चर्यचकित किया है कि झारखंड जैसे पिछड़े और आदिवासी बहुल क्षेत्र जहां सीमित संसाधनों में तैयारी कर इतनी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है. इन बेटियों को मिल रहा सम्मान राज्य की अन्य बेटियों एवं युवा वर्ग के लिए आशा और अवसर का प्रतीक बनेगा. इनसे प्रेरित होकर राज्य के अन्य खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए.


उन्होंने कहा कि पहले झारखंड सिर्फ खनिज संपदाओं के लिए ही जाना जाता था, लेकिन हमारा मानना है कि हमारी पहचान एक बेहतर मानव संसाधनों और स्टार खिलाड़ियों के राज्य के रूप में होनी चाहिए. इसी सोच के साथ हमारी सरकार ने यहां के युवाओं और खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण नीतियों का निर्धारण किया है. इस अवसर पर सलीमा टेटे एवं निक्की प्रधान ने भूखंड के प्लॉट उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, आज उन्होंने पूरा किया. अब रांची में अपना घर होने का हमारा सपना पूरा हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में भी है त्रिवेणी संगम, जहां मौनी अमावस्या पर उमड़ी लाखों की भीड़


कार्यक्रम में पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार, विधायक राजेश कच्छप, विधायक भूषण बाड़ा, मुख्य सचिव अलका तिवारी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!