रांची: देश में सबसे ज्यादा झारखंड से नाबालिग लड़कियों की तस्करी होती है. शुक्रवार को बेंगलुरु में झारखंड की 11 नाबालिग लड़कियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया. संबंधित विभाग के एक अधिकारी ने के अनुसार लड़कियां पहड़िया समुदाय से ताल्लुक रखती हैं. साथ ही कहा कि पहड़िया समुदाय की 11 लड़कियों को तस्करों से बचाकर बेंगलुरु से वापस रांची लाया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बता दें कि मानव तस्करों द्वारा बड़े शहरों में नौकरी का झांसा देकर गरीब परिवारों के बच्चों को बेचे का काम आज भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में राज्य सरकार के माध्यम से समय-समय पर मानव तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. 


इसके अलावा बता दें कि तस्करों के चंगुल से बचाए गए बच्चों के पुनर्वास के भी इंतजाम किए है. इसके अलावा झारखंड से तस्करी कर ले आई गई 13 नाबालिग लड़कियों को दिल्ली में बचाया था. साथ ही इनमें से 14 साल की एक गर्भवती लड़की भी शामिल थी.


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़िए-  लातेहार और गिरिडीह में हाथियों के हमले में चार की मौत, एक ही परिवार के तीन मृतक