रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड में अवैध एवं काले धन का प्रवाह रोकने के लिए आयकर विभाग इस बार खास तैयारी की है. इस बार पिछली बार हुए चुनाव से भी कहीं अधिक सख्ती बरती जाएगी. इसके लिए आयकर विभाग अन्वेषण शाखा रांची की ओर से राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है. वहीं अवैध तरीके से नगदी इधर-उधर ले जाने की सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए विशेष दस्ते बनाए गए हैं. रांची स्थित मुख्यालय में विभाग की तरफ से 24 घंटे कार्य करने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18003455018 और व्हाट्सएप नंबर 9693510277 पर कोई भी व्यक्ति किसी भी वक्त काले धन के संबंध में सूचना दे सकता है. सूचना देने वालों के नाम-पता गुप्त रखे जाएंगे. वहीं दस लाख रुपये से अधिक नकदी की सूचना पर क्विक रिस्पांस टीम तुरंत एक्शन मोड में रहेगी. नकदी के स्रोत एवं उसकी सत्यता की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. संबंधित व्यक्ति को बताना होगा कि राशि कहां से मिली है, कहां ले जाई जा रही है और किस मकसद से ले जाई जा रही है. स्पष्ट और वैध जानकारी नहीं मिलने पर धन जब्त कर लिया जाएगा.


झारखंड में आयकर विभाग के सभी रेंज और जिलों में नोडल ऑफिसर प्रतिनियुक्त किए गए हैं. क्विक रिस्पांस टीम को सपोर्ट करने के लिए सप्लीमेंट्री रिस्पांस टीम रिजर्व रहेगी. इस संबंध में आयकर निदेशक अन्वेषण नरसिंह कुमार खलखो ने आयकर के सभी रेंज को पत्र  लिखा है. पूरे राज्य में कालेधन की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए विभाग द्वारा क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Jharkhand News: रांची में खरीददारी कर रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस