रांची: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा कल खेल जाएगा. इस मैच में बांग्लादेश एक बार फिर से टीम इंडिया को हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी. इसके अलावा टीम इंडिया की कोशिश इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज में सम्मान बचाने की होगी. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में मौसम और पिच का क्या हाल रहेगा: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिच रिपोर्ट 


भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा मैच ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान में स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है. इसके अलावा बल्लेबाज़ी को भी रन बनाने का मौका मिलता है. इस पिच पर 270 से ज्यादा का स्कोर सुरक्षित माना जाता है. 


मौसम का हाल 


मौसम विभाग के अनुसार, बांग्लादेश में बारिश नहीं होगी. ऐसे में फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा. इसके अलावा शाम के समय गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. 
दोनों देशों की संभावित XI: 


India Probable Playing XI:
शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी/इशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शाहबाज़ अहमद


Bangladesh Probable Playing XI:
नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनमुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान


दोनों देशों की टीम: 


भारत वनडे टीम: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेट कीपर), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, कुलदीप यादव


बांग्लादेश वनडे टीम: यासिर अली, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद, हसन महमूद , एबादतहुसैन, नासुम अहमद.