IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली, यहां देखें लिस्ट
टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Ranchi: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना बांग्लादेश से हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड
इस मैच से पहले टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेला जयवर्धने के नाम था. महेला जयवर्द्धने ने 1016 रन बनाए हैं. वहीं, कोहली ने आज अपनी पारी के दौरान इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
रन खिलाड़ी
1017* विराट कोहली
1016 महेला जयवर्धने
965 क्रिस गेल
921 रोहित शर्मा
897 दिलशान
पहले बल्लेबाजी कर रहा है भारत
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के सुपर 12 मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। रोहित शर्मा इस टी20 विश्व कप में पहली बार टॉस हारे हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो, लिटन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, यासिर अली, नुरुल हसन, मोसद्दक हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद.