IND vs NEP, Weather Report: क्या नेपाल के खिलाफ भी आसमान से बरसेगी आफत? मौसम विभाग ने दिया ये बड़ा अपडेट
भारत का सामना आज एशिया कप में अपने दूसरे मैच में नेपाल से होना है. इस मैच में टीम इंडिया की निगाह इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने पर होगी. हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बारिश की वजह से कोई भी परिणाम नहीं आ सका था.
IND vs NEP: भारत का सामना आज एशिया कप में अपने दूसरे मैच में नेपाल से होना है. इस मैच में टीम इंडिया की निगाह इस टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल करने पर होगी. हालांकि इस मैच पर भी बारिश का साया है. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी बारिश की वजह से कोई भी परिणाम नहीं आ सका था. ऐसे में अब सभी की निगाह नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच में लगी हुई है.
जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा अहम है. इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, श्रीलंका के पल्लेकेले में सोमवार को सुबह बारिश की संभावना 60 प्रतिशत है. इस वजह से मैच शुरू होने से पहले मैदान गीला हो सकता है. इसके लावा टॉस के समय भी 22 प्रतिशत बारिश की संभावना है. शाम के समय भी बारिश की संभावना 66 प्रतिशत है. ऐसे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है.
बता दें कि अगर ये मैच रद्द भी हो जाता है तो भी टीम इंडिया को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा. टीम इंडिया इसके बाद भी अगले दौरे में पहुँच जाएगी क्योंकि टीम इंडिया के दो अंक हो जाएंगे और नेपाल के एक ही अंक होगा. नेपाल को पाकिस्तान ने पहले मैच में मात दी थी.
जाने दोनों देशों की संभावित टीम:
रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव.
संभावित एकादश नेपाल: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), आरिफ शेख, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण छेत्री, ललित राजबंशी