Ranchi: भारत और न्यूजीलैंड की टीम माउंट मोनगानुई में होने वाले दूसरे टी20 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस मैच को लेकर दोनों ही टीम किसी भी तरह कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. टीम इंडिया की निगाह इस मैच में जीत हासिल कर जीत के साथ शुरुआत करने पर होगी. तो आइये जानते है टी20 सीरीज के इस मैच को आप कहा पर फ्री में देख सकते हैं: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखते है लाइव मैच 


भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू जाएगा. इस मैच को आप फ्री में डीडी स्‍पोर्ट्स पर फ्री में देख सकते है. इसके अलावा आप ये मैच ऑनलाइन अमेजन प्राइम पर भी देख सकते हैं.


दोनों देशों की संभावित XI


भारत की प्लेइंग 11 संभावित: शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार


न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने


टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:


भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव , हर्षल पटेल.


न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेल मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी.