IND vs NZ Head To Head: न्यूजीलैंड से टक्कर को भारत तैयार, यहां देखें वनडे में कौन किसपर है भारी
Ind Vs NZ Head To Head: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की मेजबानी करने को तैयार है. दोनों टीमों के बीच 18 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा. इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी.
रांची: Ind Vs NZ Head To Head: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की मेजबानी करने को तैयार है. दोनों टीमों के बीच 18 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेला जाएगा. इसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच वनडे रैंकिंग में नंबर वन के लिए भी जंग होगी. सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 18 जनवरी (बुधवार) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.
भारत और न्यूजीलैंड Head To Head
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Head to Head ODI) की टीमें अब तक 113 बार आमने सामने हुई हैं. इस दौरान भारतीय टीम ने 55 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि न्यूजीलैंड टीम ने 50 वनडे में भारत को हराया है. इसके अलावा सात मैच बेनतीजा रहा वहीं एक मैच टाई रहा है. भारत ने अपने घर में 26 मैच जबकि न्यूजीलैंड ने भी अपने घरेलू सरजमीं पर 26 वनडे मैच जीते हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने घर के बाहर 14 वनडे अपने नाम किए हैं. भारत को न्यूट्रल वेन्यू पर 15 वनडे में जीत मिली है वहीं न्यूजीलैंड ने 16 मैच में जीत दर्ज की है.
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रह सकती है. दूसरी पारी में स्पिनर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में टॉस इस मैच में काफी अहम रहने वाला है. टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर पहले बैटिंग करना पसंद करेगी. वहीं दूसरी पारी में ओस की कोई भूमिका नहीं रहने वाली है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें हैदराबाद में 6 बार आमने सामने हुई हैं. जहां 3 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम विजयी रही है. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को भी इतने ही मैचों में जीत मिली है. पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 277 रन है.