IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय! इन दो खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाह अब नई शुरुआत करने पर लग गई है. टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है. टीम की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं.
Ranchi: वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया की निगाह अब नई शुरुआत करने पर लग गई है. टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है. टीम की कमान केएल राहुल संभाल रहे हैं. तो आइये जानते हैं कि आज पहले मैच में टीम इंडिया किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है:
टीम इंडिया में हो सकते है कई डेब्यू
इस मैच से पहले ऋतुराज गायकवाड को बुखार हो गया था. इस वजह से उनका इस मैच में खेलना मुश्किल है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार नजर आ सकते है. इसके बाद टीम इंडिया संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मिडिल आर्डर में अजमा सकती है. वहीं, राहुल नंबर 5 पर नजर आ सकते हैं. उनके अलावा टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ भी उतर सकता है.
वहीं, अगर साउथ अफ्रीका की बात करें तो वो टेंबा बावुमा, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और कगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों के बिना है. उनका गेंदबाज़ी आक्रमण काफी ज्यादा अनुभवहीन नजर आ रहा है. ऐसे में टीम इंडिया इसका फायदा उठाना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्कराम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रसी वान डर डुसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, वियान मुल्डर, नंदरे बर्गर, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लिजाड विलियम्स.