Ranchi: India tour of New Zealand 2022: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर रही हैं. टीम इंडिया ने अपने शुरूआती तीन मैचों में से दो मैचों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया की फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल हो जाएंगे. वहीं, अब टीम इंडिया के फ्यूचर टूर का भी ऐलान कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीवी टीम का सामना करेंगे टीम इंडिया 


भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के फ्यूचर टूर को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी. यहां पर टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. 


जानें किस समय होगा मैच 


अगर सीरीज के मैचों की टाइमिंग की बात करें तो टी20 सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर  12 बजे से खेले जाएंगे. इसके अलावा अगर वनडे सीरीज के मैचों की बात करें तो ये मैच सुबह 7 से शुरू हो जाएंगे. आइये जानते हैं द्विपक्षीय सीरीज का शेड्यूल: 


टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20: स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, शुक्रवार, 18 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


दूसरा टी20: बे ओवल, माउंट माउंगानुइक, रविवार, 20 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


तीसरा टी20: मैकलीन पार्क, नेपियर, मंगलवार, 22 नवंबर, शाम 7.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- दोपहर 12 बजे


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे; ईडन पार्क, ऑकलैंड, शुक्रवार, 25 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


दूसरा वनडे; सेडॉन पार्क, हैमिल्टन, रविवार, 27 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे


तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च, बुधवार, 30 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे (स्थानीय समय), भारतीय समयानुसार- सुबह 7 बजे