IND vs NZ Live Streaming: भारत-न्यूजीलैंड मैच में बस करें ये काम, फिर बिल्कुल फ्री में देखें पहला सेमीफाइनल
IND vs NZ Live Streaming: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच में मुंबई में खेला जाएगा. आइए हम आपको इस मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट के बारे में बताते हैं.
पटना:IND vs NZ Live Streaming, World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में 15 नवंबर को मेजबान भारत और 2015 और 2019 के उपविजेपा न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है. विश्व कप 2023 के सबसे महत्वपूर्ण मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश होगी वो 2015 के विश्व कप सेमीफाइनल में मिले हार का बदला लेते हुए न्यूजीलैंड को हरा दे. वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलौंड की कोशिश होगी की वो लगातार तीसरी बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाए.
भारत- न्यूजीलैंड लाइव स्ट्रीमिंग(IND vs NZ Live Streaming)
मोबाइल पर भारत-न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल देखने के लिए आप डिज्नी+हॉटस्टार पर जा सकते हैं. बता दें कि सिर्फ इस बार विश्व कप के सभी मुकाबले डिज्नी+हॉटस्टार मोबाइल ऐप पर मोबाइल पर फ्री में लाइवस्ट्रीम किया गया है. वहीं टीवी या लैपटॉप पर पहले सेमीफाइनल क देखने के लिए आपको हॉटस्टार की सदस्यता लेनी होगी.
भारत-न्यूजीलैंड लाइव टेलीकास्ट (IND vs NZ Live Telecast)
अगर आप भारत और न्यूजीलैंड के खेले जाने वाले पहले सेमीफाइल मैच का टीवी पर फ्री में लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसे आप स्टार नेटवर्क पर हिंदी और इंग्लिश में देख सकते हैं. दरआसल स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस बार विश्व कप के सभी मैचें के टेलीकास्ट को पूरी तरह से फ्री रखा है, यानी टीवी पर मैच देखने के लिए आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना होगा.
भारत-न्यूजीलैंड रेडियो पर कहां सुने (IND vs NZ On Radio)
इसके अलावा आप भारत और न्यूजीलैंड के पहले सेमीफाइल मैच की कमेंट्री सुनने के लिए ऑल इंडिया रेडियो के चैनल प्रसार भारती का उपयोग कर सकते हैं.
IND vs NZ संभावित प्लेइंग 11 (IND vs NZ Possible Playing 11)
भारत प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड प्लेइंग 11
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमन, टॉम लैथमम (विकेटकीपर), मिचल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्गुय्सन, ट्रेंट बोल्ट