रविचंद्रन अश्विन ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, करियर में अपने नाम किए 765 विकेट!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2563899

रविचंद्रन अश्विन ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, करियर में अपने नाम किए 765 विकेट!

Ravichandran Ashwin: भारत के एक और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, गाबा टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. वह आखिरी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का भी हिस्सा रहे. 

रविचंद्रन अश्विन ने कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, करियर में अपने नाम किए 765 विकेट!

Ravichandran Ashwin Retierment: भारत के मशहूर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट ड्रा होने के बाद अश्विन ने ये फैसला लिया. अपने क्रिकेट करियर में अश्विन ने कुल 765 विकेट लिए, जो अपने आप में एक बेहतरीन रिकॉर्ड है. गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने अपने करियर में 6 शतक लगाए और कुल 3503 रन भी बनाए हैं. 

रोहित को गले लगाकर कहा अलविदा 
रविचंद्रन अश्विन को भारत के कामयाब गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे. हालांकि एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे. गाबा टेस्ट के बाद अश्विन काफी भावुक नजर आए, उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर के गले लगाकर अलविदा कहा. इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने आकर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की. रोहित शर्मा ने बताया कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे वह वापस भारत लौट जाएंगे. 

अश्विन का क्रिकेट करियर 
आर अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 106 मैचों में 537 विकेट लिए. अश्विन के नाम 37 फाइव विकेट हॉल है, वहीं 8 बार 10 विकेट लेने में भी अश्विन को कामयाबी हासिल हुई.  इसके अलावा वनडे में अश्विन ने कुल 156 विकेट झटके हैं. टी-20 की बात करें तो अश्विन ने अपने करियर में कुल 72 टी-20 विकेट हासिल किए. अश्विन ने बतौर बल्लेबाजी भी टीम में एक बेहतरीन योगदान दिया. उन्होंने बल्ले ने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए, और टोटल 3503 रन बनाए. 

Trending news