रांची: IPL 2023 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है. आईपीएल 2023 का पहला मैच हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाने वाला है. इस बहुप्रतिक्षित टी20 टुर्नामेंट के लिए मंच सजकर तैयार हो चुका है. अनुभवी से लेकर युवा खिलाड़ी इस लीग में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं. लेकिन इस बार टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ये धमाकेदार मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ऐसे में यदि आप आईपीएल के मैचों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो हम इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं कि आईपीएल 2023 के मैचों को लाइव प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए कब और कहां देखा जा सकता है. बता दें कि 52 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट इस बार कुल 70 मुकाबले खेले जाने वाले हैं.


-कब से होगी आईपीएल 2023 की शुरुआत?


आईपीएल 2023 31 मार्च से शूरू होगा.


-आईपीएल के 16वें एडिशन का पहला मैच किसके बीच खेला जाएगा?


गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल के 16वें एडिशन का पहला मैच खेला जाएगा.


-आईपीएल 2023 का पहला मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला जाने वाला है.


-चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाने आईपीएल का कितने बजे से शुरू होगा?


चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इसके लिए शाम 7:00 बजे टॉस होगा.


-आईपीएल 2023 मैचों की लाइव टेलीकास्ट कहां पर होगी?


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल्स पर आईपीएल 2023 के सभी मैचों की लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.


-आईपीएल 2023 ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां?


आईपीएल 2023 के सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर किया जाएगा. मैचों का प्रसारण देश के 12 भाषाओं में किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- अर्थी पर सजाया शराब बनाने का सामान, शव जलाने के बहाने श्मशान में अवैध शराब का निर्माण