`मेंटर` धोनी के साथ इस टूटे हुए सपने को पूरा करना चाहेंगे ईशान किशन, कभी करीब आकर भी रह गए थे खाली हाथ
झारखंड के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह बना ली है. ईशान किशन (Ishan Kishan) के टीम में चुने जाने से झारखंड राज्य में ख़ुशी का माहौल हैं.
Ranchi: झारखंड के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह बना ली है. ईशान किशन (Ishan Kishan) के टीम में चुने जाने से झारखंड राज्य में ख़ुशी का माहौल हैं. इसी बीच झारखंड का ये खिलाड़ी 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत न हासिल करने का मलाल खत्म करना चाहेगा. इस दौरान उनके साथ उनके आइडियल और मेंटर की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद होंगे.
बैकअप ओपनर के रूप में मिली है जगह
इस बार वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल (KL Rahul) निभाएंगे. वहीं, बैकअप ओपनर के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) को जगह दी गई है.ईशान की बात करें तो इस साल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था.
आते ही बना दिया था रिकॉर्ड
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने डेब्यू वनडे मैच में भी शानदार अर्धशतक लगाया है. इसी के साथ वो वनडे और टी20 के डेब्यू मैच में फिफ्टी बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा वो ये कारनामा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले ये कारनामा साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन ने किया था.
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टी20 मैच में मचाया था धमाल
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया था. उन्होंने इस मैच में 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद वो टी20 डेब्यू मैच में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बने थे. उनसे पहले ये कारनामा अजिंक्य रहाणे ने किया था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 61 रन की पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना ने खोला धोनी की सफलता का राज, बताया-किस वजह से फिनिशर के रूप सफल हुए माही
'आदर्श' धोनी के साथ करना चाहेगा अपना सपना पूरा
ईशान किशन (Ishan Kishan) 2016 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे. इस दौरान वो फाइनल में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे. ऐसे में पिछले कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंट जीतने की कोशिश कर रही टीम इंडिया भी इस बार वर्ल्ड कप को अपने नाम करना चाहेगी. इसके अलावा खुद ईशान किशन (Ishan Kishan) भी अपने वर्ल्ड कप जीतने के सपने को जरुर पूरा करना चाहेंगे. उनके इस सफर में उनके साथ उनके आदर्श महेंद्र सिंह धोनी भी होंगे. धोनी बतौर मेंटर में शामिल किये गए हैं.
भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (Ishan Kishan) (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.