Ranchi: पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है. इस मैच को एक बार फिर से साउथ अफ्रीका के गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजों के रूप में देखा जा रहा है. इस बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूसनर ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये मुकाबला हो सकता है दिलचस्प


पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूसनर का मानना है कि रविवार को पर्थ में होने वाले टी20 विश्वकप मैच में असली मुकाबला भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के बीच होगा. भारत ग्रुप दो में दो जीत से शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. उसका जिंबाब्वे के खिलाफ में बारिश से धुल गया था.  क्लूसनर ने वर्चुअल बातचीत में कहा, 'पर्थ में हम एक और तेज गेंदबाज देख सकते हैं. तबरेज शम्सी ने पिछले मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसे वास्तव में प्रभावित हूं. वह विकेट लेने वाला गेंदबाज है.' 


बल्लेबाजों को लेकर उठाए सवाल


उन्होंने कहा, 'ड्वेन प्रिटोरियस के चोटिल होने के कारण यह टीम के संतुलन में बदलाव से जुड़ा है. इस मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों से कैसे निबटते हैं.' क्लूसनर ने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विश्वकप बारिश से प्रभावित है. यह बेमौसम की बरसात है इसलिए मैं वास्तव में थोड़ा निराश हूं. इस विश्व कप को उलटफेर के लिए भी जाना जाएगा. छोटी टीमों ने कुछ बड़ी टीमों को हराया है.'


(इनपुट: भाषा के साथ)