Jharkhand Board Exam Date 2023 for Class 10th 12th: झारखंड 10वीं, 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए एग्जाम को लेकर बड़ी खबर है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं, 12वीं के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल रिलीज कर दिया है. इस टाइम टेबल के अनुसार इस बार बोर्ड एग्जाम 14 मार्च से ही शुरू हो जाएंगे. इस बार 10वीं के एग्जाम इस बार 3 अप्रैल तक चलेंगे. जबकि 12वीं कक्षा की एग्जाम 5 अप्रैल तक चलेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस समय होंगे एग्जाम 


झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा जारी किये टाइम टेबल के अनुसार 10वीं के एग्जाम सुबह 9:45 से शुरू हो जाएंगे और ये दोपहर 1:05 बजे तक होंगे. इसके अलावा 12वीं के एग्जाम दोपहर 2 बजे से शुरू हो होंगे और ये एग्जाम शाम 5:20 बजे तक चलेंगे. 


कुछ इस तरह से होंगे एग्जाम 


गौरतलब है कि इस बार झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने एग्जाम को लेकर भी कई बड़े बदलाव किये हैं. इस बार ये एग्जाम , OMR शीट एवं उत्तर पुस्तिका दोनों माध्यम से होंगे. वहीं, अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो इस बार एडमिट कार्ड 30 जनवरी 2023 को जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. ऐसे में छात्र जेएसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा 10वीं एवं 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फ़रवरी से 4 मार्च तक होंगे.