JCECE Counselling 2022: JEE Main 2022 के माध्यम से जेसीईसीई काउंसलिंग शुरू, ऐसे करें आवेदन
JCECE Counselling: जेईई मेंस (JEE Main 2022) पास करने वाले छात्रों के लिए झारखंड कंबाइंड एंट्रैंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने काउंसलिंग(JCECE Counselling 2022) प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जेसीईसीई काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अपना रजिस्टर कर सकते हैं.
रांची:JCECE Counselling: जेईई मेंस (JEE Main 2022) पास करने वाले छात्रों के लिए झारखंड कंबाइंड एंट्रैंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने काउंसलिंग(JCECE Counselling 2022) प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. जेसीईसीई काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अपना रजिस्टर कर सकते हैं. जिन उम्मीदवार ने नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जामिनेशन पास किया है और वो जेसीईसीई काउंसलिंग में भाग लेना चाहते हैं वो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जेसीईसीई काउंसलिंग के संबंध में झारखंड कंबाइंड एंट्रैंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी की है. इच्छक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाकर सूचना देख सकते हैं. जारी सूचना के अनुसार 20 सितंबर 2022 जेसीईसीई काउंसलिंग के लिए आवेदन करने के अंतिम तिथि है.
जेसीईसीई (जेईई) काउंसलिंग के महत्वपूर्ण तारीख
जेसीईसीई काउंसलिंग 2022 रजिस्ट्रेशन की शुरूआत - 13 सितंबर 2022
अंतिम तिथि - 20 सितंबर 2022
बदलाव विंडों - 21-22 सितंबर 2022
जेसीईसीई काउंसलिंग 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
-जेसीईसीई काउंसलिंग 2022 के लिए आवेदन करने के लिए छात्र सबसे पहले झारखंड जेसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in पर जाएं.
-इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं.
-जेसीईसीई की आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई दे रहे जेईई मेंस काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा.
-नए पेज पर उम्मीदवारों को सारी जानकारी भरनी है.
-जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार एक बार फिर से जांच ले और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक कर दें और आवेदन फॉर्म के अगले पेज पर जाएं.
-उम्मीदवारों को नेक्स्ट पेज पर अपने सारे डॉक्यूमेंट अपलोड करना है.
-सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको सबमिट कर दें और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिट करना है.
-उम्मीदवार अपने जेसीईसीई काउंसलिंग 2022 के आवेदन फॉर्म का अब पीडीएफ बनाएं और इसका प्रिंट अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें- PM Kisan योजना की 12 वीं किस्त जल्द होगी जारी, याद से करा लें ये काम वरना नहीं मिलेंगे पैसे