JAC Board Result 2023: झारखंड बोर्ड इंटर Arts और Commerce का रिजल्ट जारी, आर्ट्स में कशिश परवीन तो कॉमर्स में सृष्टि कुमारी रही टॉपर
JAC Board Result 2023: जैक बोर्ड ने आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दियए हैं. रिजल्ट पर नजर डाले तो आर्ट्स श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या 95.57 प्रतिशत है वही कॉमर्स में कुल 88.6 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है.
रांची: JAC Board Result 2023: जैक बोर्ड ने आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट पर नजर डाले तो आर्ट्स श्रेणी में पास करने वाले छात्रों की संख्या 95.57 प्रतिशत है वही कॉमर्स में कुल 88.6 प्रतिशत छात्रों ने पास किया है. हालांकि इस बार कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट प्रतिशत घटा है पिछले वर्ष 92.75 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. आर्टस संकाय में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या 44.75 प्रतिशत है. वहीं द्वितीय श्रेणी से पास करने वाले छात्रों की संख्या 52.12% है. थर्ड डिवीजन से पास करने वाले छात्रों की संख्या 3.13% है.
आर्ट्स में कशिश प्रवीण ने टॉप किया है. जिसे कुल 500 अंकों में 469 अंक लाए हैं और वह डीएवी कतरास धनबाद की पढ़ने वाली है. वहीं दूसरे स्थान पर दीक्षा साहू रही जो एमएलए इंटर कॉलेज लोहरदगा की पढ़ने वाली है. उसने कुल 500 अंकों में 465 हासिल किया है. वहीं तीसरे स्थान पर सुधांशु कुमार रहे जिन्होंने 500 अंकों में 464 अंक प्राप्त किए हैं और वह रांची के संत जेवियर कॉलेज के पढ़ने वाले हैं.
वहीं कॉमर्स संकाय की बात करें तो सृष्टि कुमारी ने टॉप किया है. उसने कुल 500 अंकों में से 480 अंक लाए हैं और वह रांची के उर्सलाइन इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली है. वहीं दूसरे स्थान पर मोहसिन परविन रहे. जिन्होंने कल 500 अंकों में 479 अंक प्राप्त किए हैं और वह भी उर्सलाइन इंटर कॉलेज की पढ़ने वाली है तीसरे स्थान पर रिया कुमारी है जिन्होंने 500 में 475 अंक प्राप्त किए हैं.