Ranchi: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर वजह से झारखंड में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने बुधवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सदस्यों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. इस बैठक के बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक सप्ताह के लिए सख्ती के साथ बढ़ाया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले  स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जहां रात के आठ बजे तक राज्य में दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी. वहीं  इस बार दुकानें दोपहर तीन बजे तक ही खुलेंगी. मेडिकल स्टोर लगातार खुलते रहेंगे. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को छह मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है 


मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान हालात को देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की समय अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब इसे 6 मई तक बढ़ाया गया है. अब की बार इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं.पहले जो दुकानें 8 बजे तक खुली थी वो अब दो बजे तक ही खुलेगी. 


उन्होंने आगे बताया कि राज्य में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा है, उसी रफ्तार में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड भी राज्य सरकार बढ़ा रही है. इसके साथ ही ये भी तय हुआ है कि ऑक्सीजन बेड बढाने के साथ साथ जिले स्तर पर हर हॉस्पिटल में कम से कम 50 अतिरिक्त नॉन ऑक्सीजन बेड की भी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाये. इससे जिन लोगों का ऑक्सीजन लेबल बेहतर होने के बाद भी थोड़ी बहुत दिक्कत हो रही हो तो उनको अस्पताल परिसर में ही इलाज करा सके. 


बता दे कि, इससे पहले राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक के लिए लागू किया था. लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों की वजह से उन्होंने इसे एक और सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया है. 


ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना के रिकॉर्ड 6020 नए मामले, CM हेमंत आज लॉकडाउन बढ़ाने पर लेंगे फैसला


 


गौरतलब है कि,झारखंड में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े ने पहले के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में 131 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पूरे झारखंड में 6020 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.