गुमलाः Jharkhand News: झारखंड के गुमला में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. सीएम के साथ मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी शामिल हुए. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में हम गुमला पहुंचे हैं. जो पंचायत स्तर पर भी चल रहा है.‌


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि गांव की हजारों समस्याओं के आवेदन आ रहे हैं. राज्य में समस्याओं की भरमार थी. जिसे हमारी सरकार दूर करने का कार्य कर रही है. योजनाओं से संबंधित चार किताबों को स्कूल और पुस्तकालय तक पहुंचाने की बात कही. जिसमें राज्य में चल रही योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा, यह विद्यार्थी पढ़कर जानकर अपने परिवार को लोगों को बताने का कार्य करेंगे. 


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना के बाद 2021 से हम गांव गांव-गांव, पंचायत- पंचायत पहुंच रहे हैं और समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रहे हैं. गुमला जिला में 800 किलोमीटर तक सड़क बनाई जाएगी. जिससे सड़क राहगीरों के लिए बेहतर हो जाएगी. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों से अपील करते हुए हंडिया दारू से दूर होने की अपील की. इन्होंने कहा कि डेकची फेंक कर सरकार की योजनाओं को राज्यवासी अपने सिर पर लें और राज्य सरकार की द्वारा चलाए जा रहें योजनाओं का लाभ मुख्यमंत्री सृजन योजना के माध्यम से लेते हुए विकास की नई गाथा लिखें. 


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि 5 हजार और राज्य में उत्कृष्ट विद्यालय बनेंगे जो प्राइवेट विद्यालय से बेहतर होंगे. एक बार फिर सीएम ने केन्द्र सरकार पर झारखंड का पैसा नहीं देने की बात कहते हुए कहा कि वो सारा पैसा मिल जाता तो राज्य की सूरत बदल ही बदल जाती. बच्चियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आगे पढ़ने का लाभ मिलेगा.


इनपुट- गौतम लेनिन


यह भी पढ़ें- Jharkhand Assembly: विधानसभा के शीतकालीन सत्र से भाजपा के दो विधायक निलंबित, अशांति फैलाने के आरोप में लिया एक्शन