Ranchi : झारखंड से भी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस पर ED ने छापेमारी की है. ED की टीम के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी ऑफिस में पहुंचकर कागजात को खंगाल रहे हैं. जानकारी के अनुसार ईडी की टीम कुल अलग-अलग 11 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि ED की टीम इसके पहले 25 मई को प्रेम प्रकाश के घर में छापेमारी कर चुकी है. इस दौरान ED को प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडिया का कछुआ बरामद हुआ था. जिसके बाद अधिकारियों ने इस दुर्लभ प्रजाति के कछुए को वन विभाग को सौंप दिया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. ED ने 25 मई को प्रेम प्रकाश के रांची और बिहार में पांच ठिकानों पर छापा मारा था. ED ने जिन ठिकाने पर ED ने छापेमारी की थी. इस दौरान जिन ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की, उनमें तीन ठिकाने रांची और दो बिहार में थे.


(खबर अपडेट हो रही है..)