नई दिल्ली: Delhi Air Pollution: दिल्ली NCR में पिछले 3-4 दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हवा की रफ्तार कम पड़ने से प्रदूषण से अधिक बढ़ रहा है. गुरुवार 19 दिसंबर 2024 की शाम 4 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स ( AQI) 451 पर रहा.
दिल्ली का AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ( CPCB) के मुताबिक मंगलवार 17 दिसंबर 2024 को दिल्ली का AQI 433 था, जो बुधवार 18 दिसंबर 2024 को बढ़कर 445 हो गया. वहीं गुरुवार को यह बढ़कर 451 हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना कम है.
CPCB के मुताबिक NCR के प्रमुख शहरों का AQI ( बुधवार 12 बजे से गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक)
दिल्ली 451
गाजियाबाद 386
नोएडा 367
गुरुग्राम 355
ग्रेटर नोएडा 355
फरीदाबाद 355
दिल्ली में पूरे साल बैन पटाखें
दिल्ली NCR में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए पूरे साल पटाखों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बेचने समेत इस्तेमाल पर पुरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी. वहीं दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी पटाखों की बिक्री और डिलीवरी पर रोक लगा दी गई है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.