झारखंड के इन कॉलेज में बढ़ी इंजीनियरिंग की सीटें, छात्र जल्द करें आवेदन
जेइइ मेन में सफल राज्य के 7353 विद्यार्थी काउंसेलिंग में हिस्सा ले सकेंगे. पर्षद की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार, काउंसेलिंग प्रक्रिया में 16 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं.
रांची : जेसीइसीइबी ने मंगलवार से सत्र 2022-23 की काउंसेलिंग के लिए अपना रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. अब जेइइ मेन में सफल राज्य के 7353 विद्यार्थी काउंसेलिंग में हिस्सा ले सकेंगे. पर्षद की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स के अनुसार, काउंसेलिंग प्रक्रिया में 16 इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. इनमें एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त कुल 4898 सीटें हैं. इच्छुक छात्र इन कॉलेज में आवेदन कर अपना दाखिला करवा सकते है.
सूची जारी के बाद होगा विद्यार्थियों का नामांकन
बता दें कि झारखंड में कुल 4613 सीट पर प्राप्त आवेदन के आधार पर मेधा सूची जारी की जायेगी. इसके बाद विद्यार्थियों का नामांकन पूरा कराया जाएगा. सीटों की यह संख्या बीते वर्ष से 1.16% अधिक हैं. बीते वर्ष पर्षद के इंजीनियरिंग काउंसेलिंग प्रक्रिया में राज्य के 17 इंजीनियरिंग कॉलेज सीट मैट्रिक्स में शामिल थे. इसके अलावा इस वर्ष से सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज, पलामू के 300 सीट पर विद्यार्थियों को नामांकन मिलेगा. विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार, कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग व कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के 60-60 सीट और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 120 सीट पर इच्छा से आवेदन कर सकेंगे.
सूची से इन कॉलेज को किया गया बाहर
बता दें कि पर्षद की ओर से जारी सीट मैट्रिक्स में इस वर्ष निलय एजुकेशन ट्रस्ट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ठाकुरगांव, बुढ़मू (360 सीट) व अवध कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, जमशेदपुर को (बीआर्क सीट 20) को शामिल नहीं किया गया है. सरकारी कॉलेजों में बीआर्क की सीट नहीं होने से निजी कॉलेज अवध कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर, जमशेदपुर को काउंसेलिंग प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया है. संस्था अपने स्तर पर नामांकन पूरी कर सकेगी. बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, जमशेदपुर के 174 सीट की जगह 157 सीट पर नामांकन पूरी करेगी.
ये भी पढ़िए - झारखंड: लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले-सब मिलकर भी नरेंद्र मोदी को नहीं दे पाएंगे टक्कर