Jharkhand: कुएं में गिरे बैल को निकालने की कर रहे थे कोशिश, एक हिस्सा धंसने से पांच लोगों की मौत
झारखंड की राजधानी रांची के पास एक गांव में बृहस्पतिवार को कुएं का एक हिस्सा ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. फिलहाल एक शव को बाहर निकाला गया है. बताया गया कि कुएं में एक बैल गिर गया था, जिसे निकालने के लिए 4 लोग कुआं में उतर गए. अन्य चार लोग कुआं के ऊपर थे, उसी समय कुआं धंस गया.
Ranchi:झारखंड की राजधानी रांची के पास एक गांव में बृहस्पतिवार को कुएं का एक हिस्सा ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी. फिलहाल एक शव को बाहर निकाला गया है. बताया गया कि कुएं में एक बैल गिर गया था, जिसे निकालने के लिए 4 लोग कुआं में उतर गए. अन्य चार लोग कुआं के ऊपर थे, उसी समय कुआं धंस गया. ये घटना जिले के मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में हुई है.
CM हेमंत सोरेन ने जताया दुःख
CM हेमंत सोरेन ने इस घटना को लेकर दुःख जताया है. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट किया है, 'पिसका गांव में एक कुएं में पांच लोगों की मौत से मेरा हृदय द्रवित है. भगवान दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोक-संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी को सहने की क्षमता दे.'
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, कुएं में एक बैल गिर गया था, जिसे निकालने के लिए 4 लोग कुआं में उतर गए. अन्य चार लोग कुआं के ऊपर थे, उसी समय कुआं धंस गया. ये सारे लोग बैल को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान आसपास की मिट्टी अचानक धंस गई, जिससे सात लोग मिट्टी में दब गए. दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई.
मौके पर पुलिस अधिकारी के साथ स्थानीय विधायक और आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी पहुंच गए. सिल्ली थाना प्रभारी आकाश दीप ने कहा कि सात लोग मिट्टी में दब गए थे, जिनमें से दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि पांच लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल एक शव निकाल लिया गया है, बाकी शवों निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने कहा कि कुएं में फंसे हुए पांच लोगों को बचाने के प्रयास जारी हैं और अभी मृतकों की संख्या नहीं पता चली है. रांची के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एच बी जामा ने बताया, 'यह घटना अपराह्न में एक जानवर के कुएं में गिर जाने के बाद हुई. जानवर को बचाने की कोशिश में नौ लोग कुएं के अंदर गए, लेकिन तभी कुएं का एक हिस्सा धंस गया.'
(इनपुट आईएएनएस के साथ)