रांची: हर साल 15 नवंबर को झारखंड राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है. साल 2000 में इसी दिन बिहार से 18 जिलों को अलग करके के झारखंड राज्य बनाया गया था.  इस साल राज्य झारखंड अपना 22वां स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं इस दिन झारखंड के भगवान माने जाने वाले धरती बाबा यानी बिरसा मुंडा की जयंती भी होती है. बता दें कि 15 नवंबर साल 2000 को बिहार के दक्षिणी हिस्से से छोटानागपुर क्षेत्र को अलग किया गया था और इसे झारखंड नाम से एक अलग राज्य बनाया गया था. इसके साथ ही झारखंड देश का 28 वां राज्य बना था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि झारखंड के आदिवासियों ने द्वारा बहुत पहले ही एक अलग राज्य की मांग की जा रही थी. क्योंकि आदिवासी समुदाय और लोगों को आजादी के बाद से ही सामाजिक आर्थिक लाभ बहुत कम मिला था. बता दें कि झारखंड शब्द को दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है-झार और खंड. झार का मतलब होता है झंगल और खंड का मतलब भूमि. इसे मिलाकर झारखंड का मतलब वन की भूमि होता है. वहीं झारखंड के राजकीय पशु की बात करें तो ये भारतीय हाथी है जबकि झारखंड का राजकीय पक्षी कोयल है. और रांची इस राज्य की राजधानी है.


ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी पर बन गई बात! शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान


वर्तमाने में झारखंड में कुल 24 जिले हैं और जिन्हें पांच प्रमंडलों में बांटा गया है. झारखंड के कुल क्षेत्रफल की अगर बात करें तो यह लगभग 79,716 वर्ग किलोमीटर है. क्षेत्रफल के आधार पर झारखंड देश का 15वां बड़ा राज्य है. झारखंड को अद्भुत झरने, पहाड़ी, वन्य जीव, अभ्यारण, दामोदर नदी और यहा के पवित्र स्थान जैसे बैद्यनाथधाम, पारसनाथ रजरप्पा जैसे क्षेत्र पर्यटक स्थलों के लिए जाना जाता है. झारखंड राज्य को कोयला, तांबा अयस्क, अभ्रक, लौह अयस्क, बॉक्साइट, ग्रेनाइट पत्थर, यूरेनियम, चांदी और डोलोमाइट जैसे मिनरल एक समृद्ध राज्य बनाता है.भारत में जितने भी खनिज भंडार हैं, झारखंड में उसका विशाल 40 फीसदी हिस्सा पाया जाता है.


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!