Ranchi:  कोरोना की दूसरी लहर की वजह से झारखंड में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार कोरोना को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है. इसी बीच झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren)  के निर्देश पर सूबे में अतिरिक्त 1824 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड (Oxygen Suppport Bed) की व्यवस्था की गई है.  झारखंड के हर जिले में नए 50 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड को दिए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों को मिलें ऑक्सीजन सपोर्ट बेड


बोकारो -174 
चतरा -50
देवघर -50
धनबाद -82
दुमका -70
जमशेदपुर -263
गढ़वा -50
गिरीडीह -50
गोड्डा -50
गुमला -50
हजारीबाग़ -90
कोडरमा -50


बता दें कि झारखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 4969 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 45 लोगों ने अपनी गवां दी है. राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 33178 है.  इसके अलावा सरकार ने 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया है. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि इसकी मदद से वो महामारी की चेन को तोड़ने में सफल रहेंगे. सरकार ने इसे स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का नाम दिया है.


ये भी पढ़ें: Jharkhand: JMM ने ऑक्सीजन कमी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा, कहा-बेचा जा रहा सिलेंडर 


इस लॉकडाउन को लगाते समय सीएम ने कहा था कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से ही रोका जा सकेगा. अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें.