Ranchi: झारखंड में कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. आज झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन बोर्ड की बैठक में राज्य में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की मियाद को बढ़ाने का फैसला लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हुए इस बैठक में लॉकडाउन के संबंध में कई अन्य अहम फैसले लिए गए हैं. सरकार ने जो फैसला लिया है उसके मुताबिक, जमशेदपुर को छोड़ बाकी अन्य जिलों में 2:00 बजे तक के ढीलाई के साथ बाजार खोलने का फैसला लिया गया है.


साथ ही जमशेदपुर छोड़ बाकी सभी जिलों में 4:00 बजे तक दुकानें खोले जाने का आदेश है. इसके अलावा, शनिवार शाम 5:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक झारखंड में कंप्लीट लॉकडाउन होगा. इस बैठक में 23 जिलों में सलून को भी खोले जाने का निर्देश दिया गया है.


आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता के मुताबिक, जमशेदपुर में हालात चिंताजनक है इसीलिए वहां की व्यवस्था यथावत रहेगी. बाकी जमशेदपुर को छोड़कर अन्य 23 जिलों में ढिलाई दी गयी है. हालांकि इस भिलाई में अभी भी कपड़ों के और आभूषण के दुकानों के लिए कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन सलून को खोलने का निर्देश जारी किया गया है.


जमशेदपुर पहले की व्यवस्था लागू रहेंगी.जमशेदपुर को छोड़ बाकी 23 जिलों में सुबह से शाम 4:00 बजे तक दुकानें खुली रहेंगी. बार्बर शॉप और सलून भी खुले रहेंगे. शनिवार को शाम 5:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा. इमरजेंसी कि रहेगी छूट


होटल और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे लेकिन वहां से खाद्य सामग्री खरीद कर लोग वापस आ सकते हैं बैठकर खाने की इजाजत नहीं है. रेलवे स्टेशन बस स्टैंड सहित भीड़भाड़ के इलाकों में विशेष अभियान चलाकर जांच का दायरा बढ़ेगा. जमशेदपुर में जांच अभियान और तेज कर मॉल्स अभी नहीं खोलने दिए जाएंगे.


गौरतलब है कि झारखंड से पहले यूपी व बिहार जैसे पड़ोसी राज्यों में भी अनलॉक की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है. बीते दिनों में लॉकडाउन की वजह से झारखंड में कोरोना के मामले में भारी कमी देखने को मिली. अब जब कोरोना के मामले काफी कम रह गए हैं तो सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू कर दी है.


इस आपदा प्रबंधन की बैठक से पहले राज्य के कारोबारियों को यह उम्मीद थी कि इस बार बैठक में सरकार लॉकडाउन खोलने या छूट देने को लेकर कोई अहम फैसला लेगी. ऐसा ही हुआ कोरोना के कम मामले व जनता का भवना को देखते हुए सरकार ने बाजार व दूकान खोले जाने को लेकर छूट देने का फैसला किया है.