झारखंड: लक्ष्मीकांत बाजपेयी बोले-सब मिलकर भी नरेंद्र मोदी को नहीं दे पाएंगे टक्कर
Laxmikant Bajpai: डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी यूपी भाजपा के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं और हाल ही में पार्टी ने उन्हें झारखंड का प्रभारी बनाया हैं.
रांची: Laxmikant Bajpai: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष रहे और वर्तमान राज्यसभा सांसद डॉक्टर लक्ष्मीकांत बाजपेयी को झारखंड का प्रभारी बनाया है. बाजपेयी को बीजेपी ने ऐसे समय में झारखंड की जिम्मेदारी दी है, जब वहां पर सत्ता को लेकर सियासी घमासान तेज है. इस बीच, लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने Zee Media से खास बात की.
सवाल: आपको ऐसे समय में झारखंड की जिम्मेदारी दी गई है, जब बीजेपी को प्रदेश में संभावना दिख रही है, आप इसको कैसे देखते हैं?
उत्तर: झारखंड निश्चित तौर पर बीजेपी की दृष्टि से राष्ट्रवादी ताकतों का गढ़ है. इसलिए झारखंड में बीजेपी के लिए ठीक पोटेंशियल है.
सवाल: आपको संगठन की जिम्मेदारी दी गई है, छोटे कार्यकर्ताओं से कैसे संवाद स्थापित करेंगे?
उत्तर: देखिए, मैं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर और प्रदेश नेतृत्व के अंतर्गत झारखंड में काम करने जा रहा हूं. मैं प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर कोशिश करूंगा कि छोटे से छोटे कार्यकर्ता के साथ संवाद स्थापित करूं और उसकी बात ऊपर तक पहुंचे.
सवाल: झारखंड सरकार का आरोप है कि केंद्र उसके साथ भेदभाव कर रहा है?
उत्तर: राज्य सरकार के आरोप में कोई दम नहीं है. ये राजनीतिक कारण से आरोप लगाए जा रहे हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार विकास के प्रति समर्पित है. वो राज्य, जाति, धर्म और पूजा पद्धति का भेदभाव किए बिना विकास कार्य कर रही है.
सवाल: बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है, आप इसे कितनी बड़ी चुनौती मानते हैं?
उत्तर: पहले भी बीजेपी के खिलाफ सब एक होकर लड़ें हैं, अब भी लड़ें...स्वागत है. लेकिन जनता में नरेंद्र मोदी के प्रति जो विश्वास और श्रद्धा है उसके आगे इस तरह के सभी प्रयास निरर्थक साबित होंगे.
सवाल: अगर 2024 के पहले विपक्ष एकजुट हो गया, तो क्या आप मानते हैं सब मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सकते हैं?
उत्तर: सब मिलकर भी नरेंद्र मोदी को टक्कर नहीं दे सकते हैं. पहले भी एकजुट हुए थे, आगे भी होकर देख लें.
सवाल: आप संगठन के आदमी हैं, यूपी भाजपा अध्यक्ष के तौर पर आपके काम को लोगों ने देखा है. 2024 के चुनाव में झारखंड से कितनी बड़ी सफलता की आशा है?
उत्तर: देखिए, सब कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे और सक्रिय होंगे तो निश्चित तौर पर अच्छे परिणाम की आशा करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी को पार्टी ने दी झारखंड में यह अहम जिम्मेदारी