Ranchi: झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर हुई आपदा प्रबंधन की बैठक में 27 मई सुबह 6 बजे तक के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाया गया. इस बैठक में यह फैसला लिया गया है कि पहले से जारी पाबंदियों को सख्ती से पालन कराने के लिए नियमों कुछ बदलाव के साथ 16 मई से नई पाबंदी लागू की जाएगी. 16 मई से सूबे में बस सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगा.
इसके अलावा, टैक्सी सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेगा. पहले की तरह ही निजी वाहन से कहीं जाने के लिए ई-पास लेना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, शादी-विवाह में 11 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं होगी और किसी होटल, बारात घर आदि के बजाय अपने घर से ही शादी करनी होगी. बीते दिन सीएम हेमंत ने कहा था कि कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए सरकार अभी और सख्त फैसले करेगी. राज्‍य में 22 अप्रैल से लागू लॉकडाउन की मियाद 13 मई को खत्म हो रही है. 


ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर पत्नी की CM नीतीश को चेतावनी, कहा-उन्हें कोरोना हुआ तो ठीक नहीं होगा


यही वजह है कि 13 मई से पहले ही सरकार ने 16 मई से नई पाबंदियों के साथ लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है. इससे पहले तीन बार आंशिक लॉकडाउन बढ़ाया जा चुका है. पहले चरण में 22 से 29 अप्रैल, फिर दूसरे चरण में 6 मई और तीसरे चरण में 13 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.