रांचीः राजधानी रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र के मुड़मा में असामाजिक तत्वों ने धार्मिक स्थल में घुसकर मूर्ति को खंडित कर दिया. यह घटना गुरुवार देर रात की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम 
आक्रोशित सड़क पर उतर आये और एनएच 75 पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारी घटना में शामिल लोगों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंचकर कैंप कर रही है और आक्रोशितों को समझाने का प्रयास कर रही है.


दर्जनों वाहन जाम में फंसे
रांची का मांडर इलाका सब्जी और ईख का बड़ा बाजार है. छठ महापर्व को लेकर बड़े पैमाने पर ईख और दूसरे सामान लेकर विक्रेता अपने-अपने घरों से रांची के लिए निकले थे, लेकिन सड़क जाम होने की वजह से सभी रास्ते में ही फंस गये हैं. 


यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023 Live: नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व छठ, जानें इस दिन का विशेष महत्व


कद्दू उपजाने जाने वाले किसान भी बेहद परेशान
कद्दू उपजाने जाने वाले किसान भी बेहद परेशान हैं. क्योंकि अगर वह शहर पहुंच जाते तो नहाए खाये के दिन कद्दू की अच्छी बिक्री होती. पुलिस आक्रोशितों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाने का प्रयास कर रही है. धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के विरोध में ग्रामीणों ने जहां-तहां सड़क पर आगजनी भी की.


इनपुट- आय़ुष कुमार सिंह


यह भी पढ़ें- CM नीतीश और तेज प्रताप ने दी नहाय खाय की बधाई, सूर्य उपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू


यह भी पढ़ें- Chhath 2023: गंगा घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब, नहाय खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ की शुरुआत