रांचीः राजधानी रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के हॉस्टल नंबर पांच के पीछे जला हुआ युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान रिम्स में ही फॉरेंसिक एवं मेडिसिन डिपार्टमेंट के सेकंड ईयर के छात्र मदन कुमार एम के रूप में हुई. मदन हॉस्टल नंबर 5 के तीसरे तल्ले में मौजूद कमरा नंबर 89 में रहकर पढ़ाई करता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पुलिस हत्या और आत्महत्या एंगल से कर रही पुलिस जांच
वहीं तमिलनाडु का रहने वाला था. अहले सुबह जब शव देखा गया तो पूरे परिसर में सनसनी फैल गई. मौके पर एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरंबार और एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. 


छत पर पाए गए मोबिल के भी अंश 
जिस अवस्था में शव को बरामद किया गया है. ऐसे में प्रतीत हो रहा है कि हत्या की गई है. पुलिस का कहना है कि यह जांच चल रही है कि आखिर युवक का शरीर मौत से पहले जला है या उसके बाद. यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. यह भी बताया कि वह आखरी बार कल रात 10:10 पर फोन पर किसी से बात की थी. इधर छत पर मोबिल के भी अंश पाए गए है. 


यह भी पढ़ें- Lohardaga News: कुख्यात माओवादी रविंद्र गंझू के घर को NIA ने किया जब्त, 20 लाख का इनामी नक्सली फरार


युवक केशवपर देखागया मोबिल
वहीं मोबिल युवक के शव पर भी देखा गया. हालांकि परिजनों को सूचना दे दी गई है. वह देर शाम रांची पहुचेंगे. इधर हंगामे के आसार को देखते हुए परिसर में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 


इनपुट- आयुष 


यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: "ऐसा कोई जिला नहीं जो..," पिस्टल लहराते रील बनाना लड़की को पड़ा भारी, घर से उठा ले गई पुलिस