लोहरदगा:  Ranchi News in Hindi: लोहरदगा रेलवे स्टेशन में आज उत्सव सा माहौल देखने को मिला. यह खुशी नैरो गेज से शुरु रेलवे सेवा अब व्यापक रूप ले चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में लोहरदगा भी शामिल रहा. अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लोहरदगा रेलवे स्टेशन को आकर्षक बनाने के साथ साथ यहां लिफ्ट, वेटिंग हॉल, बेहतरीन टॉयलेट, कर्मियों के लिए की बेहतरीन व्यवस्थाएं होने के अलावे कई कई सुविधाएं उपलब्ध होगी. एयरपोर्ट की भांति ही सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि छोटी रेलवे लाइन अब व्यापक रूप ले चुकी है. अब लोहरदगा रेलवे स्टेशन में राजधानी ट्रेन रूकने लगी है. आने वाले समय में वंदे भारत ट्रेन गुजरेगी. इन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. रेलवे के क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिल रहा है. मुख्य परियोजना प्रबंधक ने कहा कि आने वाले समय में रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है. इस मौके पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिन्हें सांसद सुदर्शन भगत ने प्रमाण पत्र और शील्ड देकर ने सम्मानित किया.


PM मोदी ने किया 41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे की दो हजार परियोजनाओं का शुभारंभ


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  41 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लगभग दो हजार रेलवे बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया है. इसमें रेलवे स्टेशनों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रधान मंत्री अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी गई है.


इसमें 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले इन स्टेशनों का 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पुनर्विकास किया जाएगा. ये स्टेशन शहर के दोनों किनारों को एकीकृत करते हुए 'सिटी सेंटर' के रूप में कार्य करेंगे. उनमें आधुनिक यात्री सुविधाएं जैसे छत प्लाजा, सुंदर भूदृश्य, इंटर मॉडल कनेक्टिविटी, बेहतर आधुनिक अग्रभाग, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, कियोस्क, फूड कोर्ट आदि होंगी .


(इनपुट आईएएनएस के साथ)