लोहरदगा: Jharkhand Road Accident: झारखंड के लोहरदगा शहरी क्षेत्र के पावर गंज चौक में तेज रफ्तार स्कूल बस ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया और मौके पर मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान हवलदार मरियानुस किंडो के रूप में हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


बस ड्राइवर मौके से फरार
मृतक जवान लोहरदगा डीसी अंगरक्षक के रूप में कार्यरत था. सुबह ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए मोटरसाइकिल से जवान डीसी आवास जा रहा था. इसी दौरान पावर गंज चौक में स्कूल बस ने रौंद दिया. जिससे पुलिस जवान की मौके पर मौत हो गई. पुलिस जवानों ने सबको सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं बस ड्राइवर स्कूल कैंपस में बस लगाकर फरार हो गया. 


मामले की जांच में जुटी पुलिस
लोहरदगा पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटी हुई है. स्कूल बस लिवेंस एकेडमी स्कूल का बताया जा रहा है. पुलिस जवानों ने मृतक जवान के परिजनों को सूचना दी है. मृतक हवलदार मरियाणास किंडो गुमला जिले का रहने वाला बताया जा रहा है.


तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत 
वहीं खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहल टोली के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. जबकि विभिन्न तीन अलग- अलग जगहों में पांच लोग घायल हो गये. जो कि ऐतिहासिक मेला सोनमेर से लौटने के क्रम कर्रा कटहल टोली के पास काफी तेज गति में दो मोटरसाइकिल का आपसी भिड़ंत में छह लोग घायल हो गये. जिन्हें कर्रा पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल से उठाकर सीएचसी कर्रा लाया गया. जहाँ चिकित्सक ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण काफी देर रात रिम्स भेजा गया. जिसमें दो लोगों की नाज़ुक काफी स्थिति बनी हुई थी. 


वहीं, दूसरी घटना कौशाम्बी कासिरा गाँव के बीच घटी है. जिसमें मोटरसाइकिल चालक द्वारा पीछे से ऑटो को ठोकर मारने से दो लोग घायल हो गये. जिसमें लापुंग कातिंगकेला गांव के दो युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया और उन्हें गंभीर रूप से शारीरिक अंदरूनी चोट आई. 


वहीं तीसरी सड़क दुर्घटना कसीरा पड़ाव के पास की है. जहां एक व्यक्ति घायल हो गया. सभी घायलों को सभी मरीज सीएचसी में एम्बुलेंस व 108 के नहीं रहने के वजह से मरीजों को बेहतर इलाज के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ा. दो मरीजों को काफी देर के बाद रिम्स रेफर किया गया. तीनों मृतकों की पहचान मास्को गांव निवासी पूरन मुंडा करीब 25 वर्ष, लोहरदगा सेन्हा गाँव निवासी तौहिद उम्र 42 वर्ष, तीसरा मृतक मधुबनी निवासी अब्दुल सलाम 40 वर्ष के रूप में हुई है. 


घटना की जानकारी मिलते ही कर्रा प्रखंड विकास पदा स्मिता नगेसिया, अंचलाधिकारी, समाजसेवी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विष्णु प्रसाद सोनी थाना प्रभारी आदि ने अस्पताल में घायलों को उपचार कराने व रेफर करने में  मदद की.
इनपुट- पारस कुमार/बृजेश कुमार


यह भी पढ़ें- Bihar Education System: केके पाठक ने कितनी बदली सरकारी स्कूलों की सूरत? रियलटी चेक में खुली पोल