Jharkhand: 10वीं, 12वीं के परिणाम को लेकर छात्रों ने काटा हंगामा, लगाया रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया है, लेकिन कई छात्र संगठनों और छात्रों का कहना है कि इस रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है.
Ranchi: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी किया गया है, लेकिन कई छात्र संगठनों और छात्रों का कहना है कि इस रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. सैकड़ों की संख्या में छात्र जैक कार्यालय के पास एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि कोरोना की वजह से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद 9वीं और 11वीं को आधार बनाकर मैट्रिक और इंटरमीडिएट परिणाम जारी किया गया है. 29 जुलाई को मैट्रिक और 30 जुलाई को इंटरमीडिएट का परिणाम जारी किया है.
परिणाम को लेकर आक्रोश
छात्र JAC की तरफ से जारी किए गए परीक्षा परिणाम का विरोध कर रहे हैं. सैकड़ों छात्र JAC पर त्रुटिपूर्ण परीक्षा परिणाम जारी करने का आरोप लगा रहे हैं. इन परीक्षार्थियों का कहना है कि महाविद्यालय और जैक की गलती के कारण बड़ी संख्या में छात्रों का रिजल्ट गलत आया है. इसकी जवाबदेही कोई भी नहीं ले रहा है. इस दौरान छात्रों को प्रैक्टिकल में एब्सेंट, थ्योरी में कम अंक दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों का 11वीं और 12वीं का अंक एक जैसा प्रकाशित कर दिया गया है.
'