Ranchi: झारखंड में अनलॉक (Unlock) की  प्रक्रिया शुरू होने के बाद राज्य सरकार ने अनलॉक-5 में बस परिचालन की अनुमति दे दी है. हालांकि, अभी राज्य सरकार ने एक राज्य से दूसरे राज्य में बसों के परिचालन की अनुमति नहीं दी है. वहीं, कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद बस सेवा शुरू होने से बस एसोसिएशन (Bus Association) की तरफ से सरकार के एसओपी के अनुसार, 50 फीसदी क्षमता के साथ ही लोगों को सफर करने की अनुमति है. साथ ही एसी बस में AC नहीं चलाने की अनुमति है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, परिवहन सचिव का बस चालकों को आदेश है कि यात्री पूर्व की तरह निर्धारित भाड़े पर ही सफर करेंगे लेकिन बस एसोसिएशन का कहना है कि 'पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम काफी बढ़ गए हैं और गाड़ी लंबे अंतराल से खाली पड़ी है. ऐसे में हम लोगों ने परिवहन सचिव से मिलकर पहले ही भाड़ा बढ़ाने की मांग रखी है. अगर भाड़ा नहीं बढ़ता है तो हम लोगों को गाड़ी चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. इसलिए 20 प्रतिशत भाड़ा बढ़ाया जाए.' वहीं, बस एसोसिएशन संघ ने कहा कि 'हम लोगों ने विज्ञापन भी दिया लेकिन उसके बाद भी बस चालक यात्रियों से भाड़ा बढ़ाकर ले रहे हैं.'


ये भी पढ़ें- चतरा: अब भी बिजली की रोशनी के लिए तरस रहे हेरुम गांव के लोग, 3 माह से सोलर बिजली की आपूर्ति ठप


राजधानी रांची के बिरसा मुंडा खाद्यगड़ा बस स्टैंड (Birsa Munda bus terminal) से झारखंड सहित दूसरे राज्य बिहार, बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में हजारों बसों का परिचालन होता है लेकिन राज्य सरकार ने गाइडलाइंस के तहत अभी एक राज्य से दूसरे राज्य में बसों के परिचालन की अनुमति नहीं दी है. इसलिए अन्य राज्यों से चलने वाली बसों का परिचालन फिलहाल बंद है.


(इनपुट-अभिषेक भगत)