रांचीः Jharkhand weather Update: झारखंड में अभी तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान झारखंड राज्य के पलामू, चतरा, लातेहार और गढ़वा में एक बार फिर ठंड का असर दिखने वाला है. एक बार फिर वहां के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में अगले 2-3 दिनों मौसम में बदलाव की संभावना नहीं है. अगले 5 दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

30 जनवरी को छा सकते है आंशिक बादल
वहीं जानकारी के मुताबिक 30 जनवरी को राज्य में आंशिक बादल छा सकते है. जबकि 31 जनवरी, 1 और 2 फरवरी की सुबह कोहरा या धुंध आसमान से साफ हो जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के अंदर मौसम शुष्क रहा है. वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस खूंटी में दर्ज किया गया है. 


रांची में रहा 15.3 डिग्री न्यूनतम तापमान
बता दें कि रांची का न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री, जमशेदपुर 16.6, डालटनगंज 15.8, बोकारो 15.2, चाईबासा 16.0, देवघर 15.6, गिरिडीह 15.9, रामगढ़ 13.9 और सिमडेगा का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं इस दौरान राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा, जो सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. 


दक्षिण दिशा की ओर हुआ हवा का रुख
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 29 और 30 जनवरी को आसमान में सुबह के समय बादल रहने की संभावना है. इसके साथ ही राजधानी और आसपास के जिलों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है. जिसके वजह से लोगों को ठंड से राहत मिली है. वहीं उतरी पश्चिम की ओर से चलने वाली हवा का रुख दक्षिण दिशा की ओर जाने के कारण ठंड का असर कम रहेगा.


31 जनवरी को मौसम रहेगा शुष्क
31 जनवरी को राजधानी में सुबह मौसम शुष्क रहेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने तापमान में 3 डिग्री वृद्धि होने की बात कहीं है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि देर शाम से हवा बहने से कनकनी हल्की ठंड लगती है. हालांकि इससे असर नहीं बढ़ेगा. बता दें कि खूंटी समेत राज्य के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है.


यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखें ये 5 चीजें तो समझिए होने वाले हैं मालामाल, चमक जाएगा भाग्य